रसड़ा (बलिया)। रसड़ा तहसील क्षेत्र के गौरा गांव स्थित गोविंद शाह मेला परिसर में अंतरजनपदीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें युवक व युवतियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया। 1600 मीटर की दौड़ में पवन राजभर गाजीपुर प्रथम, ऋषि राजभर मऊ द्वितीय तथा सुशील मऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दो किमी की दौड़ में आरती यादव गाजीपुर प्रथम, वर्तिका पांडेय गाजीपुर द्वितीय, अनु यादव कोड़रा तृतीय तथा अंकिता राजभर पांडेयपुर चतुर्थ स्थान पर रहे। जबकि 400 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद गाजीपुर प्रथम, राहुल कुमार गाजीपुर द्वितीय तथा प्रेमचंद मऊ तृतीय स्थान पाकर अव्वल रहे। मुख्य अतिथि चिलकहर ब्लाक प्रमुख आदित्य गर्ग, विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ चिलकहर अभय कौशल तथा कार्यक्रम संयोजक गौरा प्रधान प्रतिनिधि गोविंद राजभर ने सभी विजेताओं को मेडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक समरसता को अगर सबसे अधिक संजीवनी मिलती है तो वह खेल के मैदानों से। रंग अगर अनेकता में एकता का हो तो फिर उसे पूछना ही क्या। कार्यक्रम संयोजक गोविंद राजभर ने कहा कि शरीर व मस्तिष्क के स्वस्थ विकास में खेल-कूद का विशेष महत्व है। बच्चों को अपनी क्षमता एवं निरंतर अभ्यास से खेल जगत में सतत आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। इसमे रूचि लेने लोगों को बच्चों को प्रोतसाहित करना चाहिए।