नायब तहसीलदार की पत्नी ने पति के धर्म परिवर्तन कराने का सदर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा…

हमीरपुर : मौदहा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन की खबर से मचे हड़कंप के बाद नायब तहसीलदार की पत्नी ने सदर कोतवाली में पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और अनैतिक रूप से दूसरी शादी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी की तहरीर पर नायब तहसीलदार सहित पांच नामजद और पांच-छह अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मस्जिद के मौलवी सहित दूसरी पत्नी के मौसा को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।


मौदहा कस्बे की नरहिया पूर्वी तरौस की एक मस्जिद के मुअज्जिन (अजान देने वाला) मुहम्मद मुश्ताक उर्फ बाबू आढ़ती की शिकायत के बाद यह बात सामने आई थी कि एक गैर मुस्लिम शख्स मस्जिद में नमाज अदा करने आता है जो खुद का नाम मुहम्मद यूसुफ और नायब तहसीलदार मौदहा बताता है, लेकिन इस नाम के किसी भी नायब तहसीलदार की यहां तैनाती नहीं है। इस शिकायत के बाद सोमवार की शाम तहसीलदार मौदहा ने शिकायतकर्ता के बयान लिए थे। नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की पत्नी आरती यज्ञसैनी उर्फ आरती गुप्ता निवासी 14 एच हनुमंत बिहार, कानपुर नगर ने अपने पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने व पति द्वारा अनैतिक रूप से शादी करने को लेकर सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में आरती की तहरीर पर मौदहा निवासी रुकसार, इसके पिता, मौसा मुन्ना व मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता को नामजद करते हुए धारा 494 आईपीसी व 3/5 (1) विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम में एफआईआर दर्ज की गई है। मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और रुकसार के मौसा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button