नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास के पीछे मंगलवार यानी 26 दिसंबर को एक धमाका हुआ। हालांकि इस घटना कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन नए साल को लेकर राजधानी में जिस तरह पुलिस अलर्ट है, उसके बीच इस धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार को इजराइल दूतावास के पीछे हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को दबोचा है।
पुलिस अब अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों संदिग्ध वहां कैसे पहुंचे और उन्होंने कौन सा रास्ता अपनाया। साथ ही पुलिस को इजराइल दूतावास को लिखा एक धमकी भरा पत्र भी मिला है।
दूतावास मान रहा आतंकी गतिविधि
इजरायली दूतावास के डिप्टी राजदूत ओहद नकाश कयनार ने बताया कि दूतावास में राजनयिक और कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनकी सुरक्षा टीम जांच में दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रही है। दूतावास के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट को हम एक आतंकी गतिविधि मानकर चल रहे हैं।