सिकन्दरपुर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति छात्रों व शिक्षकों को किया जागरुक
रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर सीट बेल्ट और हेलमेट की दी जानकारी
बलिया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 15 से 31 दिसंबर तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा पखवाडा आयोजित किया गया है। जिसके अन्तर्गत मंगलवार को प्रभारी यातायात समद खान द्वारा रेलवे स्टेशन तिराहे पर वाहन चालकों को यातायात पखवाड़ा तहत यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों को पालन करने की अपील की गयी। वहीं गड़वार तिराहे पर ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए उनको ब्रीफ करते हुए अपने निर्धारित रूट पर चलने और वैध लाइसेंस के साथ गति पर नियंत्रण रखने की अपील की।
उधर, सिकन्दरपुर यातायात पुलिस के उपनरीक्षक रूद्र प्रताप मल्ल ने जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपुर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व के बारे विस्तृत में बताकर जागरुक किया। इसके साथ ही सिकंदरपुर चौराहे पर दो पहिया वाहन पर हेलमेट न पहनना,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट न लागाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करना तथा गलत दिशा में वाहन का संचालन करने वाले चालकों को जागरूक करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी। वहीं बाइकों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। इसके अलावा हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर उनको सम्मानित किया गया।