ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
तिलोई अमेठी। विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लाक सिंहपुर की ग्रामसभा धीरापुर में मंगलवार को भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेताओं के साथ ही आला अधिकारियों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। ग्राम सभा धीरापुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया। तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान नोडल अधिकारी के साथ ही तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , सिंहपुर ब्लाक प्रमुख अंकित पासी, जिला पंचायत सदस्य बंटी सिंह , ग्राम विकास अधिकारी धीरापुर द्वारा उपस्थित जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुये अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुये उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। ग्राम प्रधान धीरापुर नवीन कुमार श्रीवास्तव सोनू भैया द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बंटी सिंह ,प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव , अर्जुन सिंह भदौरिया, लल्लन सिंह अजय कुमार सिंह, अश्वनी कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह प्रधान सराय माधव समेत अन्य तमाम ग्रामीण ब्लाक सिंहपुर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।