- विकासखंड भदपुरा व दमखोदा में प्रथम बैच शुरू
भदपुरा (बरेली)। सबसे अधिक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने में मददगार होगा यह प्रशिक्षण यह विचार राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने विकासखंड भदपुरा सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। पीआरआई और एसएचजी के बीच अभिसरण जरूरी है जिसके लिए यह दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का बहुत महत्व है। शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमित तोमर, एडीओ पंचायत रंजीत सिंह, मुख्य प्रशिक्षक सोनल तोमर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर ग्राम प्रधान ओमेंद्र पाल, आबिद हुसैन, गंगाराम, दीनदयाल, स्वयं सहायता समूह की सदस्य लक्ष्मी देवी, मीनाक्षी, किरण, अंजू देवी, अफसाना बी, रेशमा, सुनीता देवी, पूजा, चंचल, उर्मिला उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षकों द्वारा प्रार्थना के साथ सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के नियम सहित प्रशिक्षण के उद्देश्य पर राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर द्वारा चर्चा की गई। तद्उपरातं प्रशिक्षकों द्वारा पीपीटी, चार्ट, चर्चा, समूह कार्य, प्रस्तुतीकरण एवं सफल कार्यों पर फिल्म आदि के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, पंचायत समितियां, ग्राम सचिवालय और सचिवालय पर उपलब्ध योजनाएं, सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण आधारित ग्राम पंचायत की वार्षिक योजना जीपीडीपी तैयार करने की प्रक्रिया, ई ग्राम स्वराज पर कार्य योजना अपलोड करने हेतु आवश्यक चरण सहित स्वयं सहायता समूह की अवधारणा, समूह गठन, कार्य एवं दायित्वों पर प्रशिक्षण की विभिन्न विधियों द्वारा सफलता पूर्वक समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में एडीओ आईएसबी, ब्लॉक मिशन मैनेजर आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में द्वितीय दिवस में सभी से प्रतिभाग करने की अपील भी की गई। इसी क्रम में विकासखंड दमखोदा में प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ ।