नई दिल्ली। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हमारे सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में बहुत-सी चीजें बता सकते हैं। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को सपने में भगवान शिव के ही स्वरूप माने गए शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो इसका एक बहुत-ही खास मतलब होता है। सपने में अलग-अलग तरह से शिवलिंग दिखने पर व्यक्ति को इसके अलग-अलग परिणाम मिल सकते हैं।
सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ
सपने में शिवलिंग को देखना एक बहुत ही दुर्लभ सपना है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को ऐसा सपना आता है, तो इसे स्वप्न शास्त्र में बहुत-ही शुभ माना जाता है।
जब बार-बार दिखाई दे शिवलिंग
यदि किसी व्यक्ति को सपने में बार-बार शिवलिंग दिखाई दे रहा है, तो समझ जाइए कि भगवान शिव आपसे प्रसन्न हैं और आपको उनकी विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है। इसका एक अर्थ यह भी है कि आपकी सभी मनोकामनाएं जल्दी पूर्ण होने वाली हैं।