नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ के साथ लिस्टिंग का सिलसिला भी जारी है। इस हफ्ते 10 कंपनियों के स्टॉक सूचीबद्ध होंगे। आज सूरज एस्टेट और मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। अगर आप भी इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कंपनी के आईपीओ की परफॉर्मेंस के बारे में पता होना चाहिए।
सूरज एस्टेट शेयर
सूरज एस्टेट के शेयर 26 दिसंबर 2023 को शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं। बीएसई के वेबसाइट के अनुसार कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई के ‘B’ ग्रुप सिक्योरिटी में लिस्ट होंगे। कल कंपनी के शेयर एक प्री-ओपन सेशन में लिस्ट होंगे। विश्षेलकों ने अनुमान लगाया है कि कंपनी के स्टॉक प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकते हैं।
आईपीओ का प्राइस बैंड 340 रुपये से 360 रुपये प्रति स्टॉक था। कंपनी के आईपीओ पर योग्य संस्थागत खरीदार ने ज्यादा बोलियां लगाई है। कंपनी ने इस आईपीओ में 1.1 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किये हैं। कंपनी के शेयर का लॉट साइज 41 स्टॉक का है।
मोतीसंस ज्वैलर्स स्टॉक
मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर कल यानी 26 दिसंबर 2023 मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। बीएसई के वेबसाइट के अनुसार 26 दिसंबर 2023 को मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर एनएसई और बीएसई के ‘T’ ग्रुप के सिक्योरिटी में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर प्री-ओपन सेशन में लिस्ट होंगे।
मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। विश्लेषकों के अनुसार कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 159.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे। कंपनी के आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी गैर-संस्थागत निवेशक ने दिखाया है।