सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना इमलिया सुल्तानपुर अंतर्गत 21.दिसंबर .23 को ग्राम झबरी जगदीशपुर व ग्राम गौरैया बेनीपुर के मध्य स्थित गन्ने के खेत में भगवानदीन पुत्र मुल्लू मौर्य निवासी ग्राम बेनीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर के मृत अवस्था मिलने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 468/23 धारा 302 भा.द.वि में टीमों का गठन कर गहनतापूर्वक विस्तृत जांच/प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
संक्षिप्त विवरण- अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण 25.दिसंबर 23 को थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम–प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव, उ.नि. बाबू खां, आरक्षी सुरेंद्र सिंह, आरक्षी राहुल कुमार द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर 02 अभियुक्तगण 1.सुशील पुत्र रामकिशुन नि.बेनीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर 2.सुचितपाल सिंह पुत्र अनंतपाल सिंह नि. बेनीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर को जगदीशपुर गौरैय्या मेला मैदान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी निशानदेही पर आला कत्ल (एक अदद बांस की फंटी) बरामद कर लिया गया है।
मु.अ.सं. 468/23 उपरोक्त से संबंधित मृतक भगवानदीन 21.दिसम्बर 23 को गन्ने के खेत में मृत मिलने पर मृतक के भाई कुंदन द्वारा दी गयी नामजद तहरीर पर 02 लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त नामजद दोनो अभियुक्त 1.सुशील 2.सुचितपाल सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पूर्व में अभियुक्त सुचितपाल उपरोक्त पर मृतक पक्ष की ओर से मु.अ.सं. 169/23 पंजीकृत किया गया जिसपर मुल्जिम सुचितपाल को जेल भेजा गया था जिसको लेकर वह असंतुष्ट था, इसकी रंजिशन मृतक भगवानदीन को अभियुक्तो ने रास्ते में घेरकर बांस की फंटी से वार कर के मृत्यु कारित कर दी थी। अभियुक्तगण की निशां देही पर आलाकत्ल (एक अदद बांस की फंटी) बरामद कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।