बंगलूरू। बंगलूरू में अब सभी दुकानदारों को कन्नड़ भाषा में नेमप्लेट लगाना जरूरी हो गया है। बंगलूरू नगर पालिका ने यह आदेश दिया है। नगर पालिका के आदेश के मुताबिक जो दुकानदार कन्नड़ भाषा में नेमप्लेट नहीं लगाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बृहत बंगलूरू महानगर पालिका के चीफ कमिश्नर तुषार गिरि नाथ ने कहा है कि 28 फरवरी तक नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानों पर 60 प्रतिशत कन्नड़ भाषा वाली नेमप्लेट लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई दुकान इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।