बहेरी में हुई एआईएमआईएम की बैठक
बलिया। 141 सांसदों को निलंबित किए जाने के मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम पार्टी की बैठक बहेरी स्थित कार्यालय में रविवार की दोपहर हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने की आजादी है। सरकार का रवैया तानाशाही पूर्ण है। सरकार लोकतंत्र खत्म कर राजतंत्र लाना चाह रही है। लोकसभा सदस्य अगर अपनी बात संसद में नहीं रखेंगे तो फिर कहां रखेंगे। सरकार को इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है और तत्काल सांसदों की बहाली की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह काला अध्याय है। सरकार सबको डरा कर सब पर नियंत्रण रखना चाहती है, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस अवसर पर पार्टी के जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, जिला सचिव दीपक यादव, जिला मीडिया प्रभारी अनीस अहमद, जिला कार्यसमिति के सदस्य नियाज अहमद, सनाउल्लाह खान, रामकुमार राजभर, छोटन राजभर, दौलत खान, त्रिभुवन राम, मुकेश यादव, महबूब खान, गुड्डू खान आदि लोग मौजूद रहे।