बदायूं। एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। देर रात करीब साढ़े तीन बजे से डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश ने शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और निचले इलाकों में दुकान व घरों में पानी भर गया।बारिश की वजह से नाले-नालियां से ऊपर पानी बहने लगा। रोडवेज, परशुराम चैक, जवाहरपुरी, जालंधरी सराय, प्राइवेट बस स्टैंड, शिवपुरम, नई सराय, आवास विकास, छह सड़का, गांधी ग्राउंड, नेकपुर आदि में सड़कों पर जलभराव हो गया। स्थिति यह रही कि बारिश रुकने के काफी देर तक पानी भरा रहा। छह सड़का स्थित दुकानों के अंदर पानी भर गया।
इसकी वजह से दुकानदारों का काफी सामान खराब हो गया।बारिश थमने के बाद लोगों को आवागमन में दिक्कत हुईं। गांधी ग्राउंड, छह सड़का आदि जगहों पर रुकने वाले लोग काफी मशक्कत के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचे। पानी ज्यादा होने की वजह से उनके दो पहिया वाहन रास्ते में ही बंद हो गए।
प्राइवेट बस स्टैड का हालात हुए बदतर प्राइवेट बस स्टैंड की जर्जर सड़क पर कूडा, मिट्टी डालकर आवागमन योग्य बनाया गया। बारिश होने पर वहां पर गड्ढ़ों में पानी भर गया और मिट्टी आदि से कीचड़ हो गया।
पिछले 28 घंटे से हो रही बारिश अब आफत बनी