हमीरपुर। मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने रोजाना लगने वाले जाम ने लोगों को परेशान कर रखा है। सुबह से लेकर शाम तक लगने वाले इस जाम पर कोई ध्यान भी नही दिया जा रहा है। जिससे सारा दिन लोग इस जाम का शिकार बने रहते हैं और परेशानी होती है।
शनिवार की सुबह भी बस स्टैंड के सामने करीब पांच बसें सड़क पर खड़ी हो गईं। वहीं एक बस का चालक बस रोड पर खड़ी करके चला गया। जिसके बाद कुछ ही देर में वाहनों का लंबा रेला लग गया और इस जाम के कारण करीब आधे घंटे तक राहगीर परेशान रहे। स्कूली बच्चे भी इस जाम का शिकार हुए और कोर्ट कचहरी जाने वाले अधिवक्ता भी। हर कोई रोडवेज बस स्टैंड के सामने रोजाना और सारा दिन लगने वाले इस जाम को कोसता नजर आया। यदि कोई चालकों से कुछ कहता है तो वह अभद्रता करते हैं और विवाद होने पर आड़ी तिरछी बसें खड़ी करके जाम लगा देते हैं। जिसके कारण लोग कुछ भी कहने से कतराते रहते हैं। इस मामले में यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह का कहना है कि बस स्टैंड में सिपाही व होमगार्ड तैनात हैं। लेकिन बस चालकों की मनमानी से जाम की समस्या होती है। ऐसे चालकों का चालान भी किया जाता है।