हमीरपुर। शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाने हुए दुकानदारों पर जुर्माना ठोका और पालीथिन जब्त की। इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई और दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए।
शुक्रवार की शाम डिप्टी कलेक्टर शांतनु व नगर पालिका के लिपिक पंकज कुमार शुक्ला, संतोष द्विवेदी, जगपाल व रविकरन ने मुख्यालय के सुभाष बाजार में औचक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने किराना की दुकानों में पहुंचकर प्रतिबंधित पालीथिन को जब्त करते हुए इनका प्रयोग न करने की हिदायत दुकानदारों को दी। इसके साथ ही टीम ने भिलांवा मुहल्ले में जाकर भी चेकिंग अभियान चलाया और पालीथिन जब्त की। टीम ने इस अभियान में करीब पचास किलो पालीथिन जब्त करते हुए 70 हजार रुपये का जुर्माना संबंधित दुकानदारों पर ठोका।