हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों से संबंधित किसी भी योजना में कोई भी प्रकरण किसी भी स्तर पर पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में दिव्यांगों को जो भी लाभ दिया जाना है। उसे प्राथमिकता एवं समयबद्ध ढंग से दिया जाए। विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगों को समेकित रूप से लाभ प्रदान करके दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए। दिव्यांगों को आवास, उज्ज्वला योजना, राशन, पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि का पात्रता के अनुसार प्राथमिकता के साथ उन्हें लाभ मुहैया कराया जाए। बैठक में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक मौजूद रहे।