नई दिल्ली। देश से लेकर विदेशों तक हर कोई पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थमता है। पीएम के काम से लेकर उनके भाषणों तक की तारीफ हर कोई करता है। उनकी इसी कार्यशीलता के फैन स्मृति ईरानी के भी पिता हैं। इस बात का जिक्र खुद केंद्रीय मंत्री ने किया और पीएम से उनकी मुलाकात का किस्सा भी सुनाया।
पिता की पीएम मोदी से मुलाकात का किस्सा सुनाया
स्मृति ईरानी ने बताया कि उनके पिता पहले राजीव गांधी के समय में सक्रिय राजनीति में थे और वो भाजपा के खिलाफ थे। ईरानी ने बताया कि पीएम मोदी के आने के बाद उनके विचारों में बड़ा परिवर्तन आया।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनके पिता का कहना था कि मोदी जी ने देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किया है, इसलिए वो उनसे एक बार मिलकर उन्हें धन्यवाद बोलना चाहते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही स्मृति ईरानी के पिता ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद मंत्री ने साझा की थी।
बेटी पर लगे आरोपों पर भी खुलकर बोलीं
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में केंद्रीय मंत्री ने अपनी बेटी पर लगे आरोपों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि गोवा विवाद में मेरी 16 साल की बेटी को जानकर लाया गया, ताकि वो राजनीति कर सकें। ईरानी ने कहा कि मेरे बच्चों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि ये विपक्षी लोग मेरा कुछ नहीं कर पाए थे।
ममी ने पेपर सेट किया है…
केंद्रीय मंत्री ने इसी के साथ बताया कि जब वो केंद्रीय शिक्षा मंत्री थीं तब उनके बेटे की दसवीं की परीक्षा के दौरान कहा गया था, ‘इसका क्या है, ममी ने ही पेपर सेट किया है…।’ ईरानी ने कहा कि मेरे कारण मेरे बच्चों को कई बार गलत बातें सुननी पड़ी है, लेकिन हम हर मुश्किल का सामना करने को तैयार हैं।