हमीरपुर : मौदहा कोतवाली के एक गांव में बुधवार की शाम चार बजे घर के बाहर खेलते समय डेढ़ साल की बच्ची गायब हो गई। काफी देर तक परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, मगर कोई सुराग नहीं मिला। देर रात पिता ने यूपी 112 को बच्ची के गुम होने की सूचना दी। रात से ही पुलिस बच्ची की खोजबीन में लग गई। पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धारा की एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। बीस घंटे से ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन अनहोनी की आशंका जताते हुए जंगलों में पुलिस के संग बच्ची की खोजबीन में लगे हैं।
मामला मौदहा कोतवाली के एक गांव का है। गांव निवासी किसान की डेढ़ साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक गायब हो गई। पिता के अनुसार बच्ची के गुम होने के बाद परिवार के सदस्यों ने गांव भर में उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब सवा दस बजे के आसपास पिता ने यूपी 112 पुलिस को बच्ची के गुम होने की सूचना दी। जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। रात में ही बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर मौदहा कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर दिया गया। एसपी केनिर्देश पर पुलिस की टीमें बच्ची की खोजबीन में लगा दी गई है।
बच्ची के गायब हुए बीस घंटे से ज्यादा का वक्त निकलने के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची के अचानक यूं गायब होने से परिजनों का बुरा हाल है। कल रात से ही पुलिस, परिजन और ग्रामीण बच्ची की खोजबीन में लगे हुए हैं।