जैदपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन की हरख ब्लाक इकाई द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खंड विकास अधिकारी हरख में धरना प्रदर्शन किया गया। अपनी मांगों को लेकर इस माह दूसरी बार भाकियू ने धरना दिया है। और बीडीओ को ज्ञापन दिया है।
हरख ब्लाक कार्यालय परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा ब्लाक अध्यक्ष महेश प्रसाद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। और अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने एडीओ पंचायत व बीडीओ से वार्ता की है। भाकियू संगठन की मांग है कि इब्राहिमाबाद ग्राम पंचायत के नारायणपुर जाबियापुर व बरगदहा,ग्राम पंचायत मचौची में छुट्टा घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में छोड़ने की मांग शामिल है। ग्राम पंचायत मानपुर में स्थिति गौशाला में संरक्षित मवेशियों के गौशाला के बाहर चले जाने,ग्राम पंचायत बलछत में मवेशियों को सुरक्षित रखना की मांग शामिल है। वहीं ग्राम पंचायतो में नाली सड़क निर्माण कराने की भी मांग की है। इस अवसर पर राधेश्याम,लक्ष्मी नारायण,संतोष कुमार,मासूम अली,सरोज कुमार,अशोक,राम सजीवन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। भारतीय किसान यूनियन की मांग पत्र बीडीओ ने ले लिया है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की किसान यूनियन की तरफ से जो मांग की गई है। उन सभी मांगों को पूरा कराने की कोशिश की जाएगी।