हमीरपुर। अपहरण समेत अन्य विभिन्न धाराओं के मामले में जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की मंगलवार की रात अचानक जेल में हालत बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
जनपद महोबा के पनवाड़ी थाना अंतर्गत महुवा गांव निवासी जीतेंद्र उर्फ जीतू (35) पुत्र भान सिंह के खिलाफ राठ कोतवाली में अपहरण समेत मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिस पर बीते अक्टूबर माह में एसीजेएम के आदेश पर जिला कारागार भेजा गया था। मंगलवार की देरशाम जीतेंद्र उर्फ जीतू को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी और सीने में तेज दर्द उठा। जिस पर जेल प्रशासन ने एंबुलेंस से तत्काल उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां पर ईसीजी समेत अन्य जांचें कर बंदी की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। रात में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डा.विपिन राजपूत ने बताया कि बंदी की हालत को नाजुक देखते हुए उसे कानपुर रेफर किया गया है। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वहीं जेलर केपी चंदीला ने बताया कि विचाराधीन बंदी का इलाज कानपुर में चल रहा है। शरीर से वह काफी कमजोर हैं। अक्टूबर माह में उसे जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था। हाईकोर्ट से उसकी जमानत हो चुकी है। लेकिन अभी किसी भी प्रकार का आदेश न आने के कारण उसे जेल में रखा गया है।