बड्डूपुर (बाराबंकी) मोदी जी का सपना हमारा संकल्प विकसित भारत बने बने। दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेंगे दुनिया में सबसे आगे बढ़कर खड़े होंगे ।जब हम आजादी का अगला उत्सव मनाएंगे। हम दुनिया में एक नंबर की लाइन में खड़े होंगे। हमारे भारत का नाम विश्व में बड़े सम्मान के साथ लिया जाएगा। यह संकल्प लेकर के वैन निकली है। यह विचार क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत झरसवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा अब आप नन्हे मुन्ने बच्चों की तुलना थिएटर से कर सकते हैं। कितना शानदार तरीके से बच्चे अपना कार्यक्रम पेश कर रहे थे। अनेक लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे। जो दृश्य प्रस्तुत हुआ है ऐसे दृश्य आपकी आंखों के सामने जब आते हैं तो निश्चित रूप से किसी ने उसको तैयार कराया होगा।तो कितनी मेहनत की होगी कितना परिश्रम किया होगा अगर हम अपने बच्चों को यहां तक पहुंचा सकते हैं तो दुनिया की कोई ताकत इस भारत को विकसित भारत होने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती श्री वर्मा ने भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। जैसे आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन किसान सम्मन निधि सहित सभी योजनाओं के बारे में आए हुए लोगों को बताया।
जूनियर हाई स्कूल नरपतपुर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने लोकगीत देश गीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
तेरी मिट्टी में मिल जावा बहन सुहानी ने प्रस्तुत किया इसी कड़ी में हम लोगों को समझ सको फिर भी दिल है हिंदुस्तानी बहन कक्षा तीन की अर्पिता व नैना ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विपिन राठौर प्रबंधक साईं पीजी कॉलेज, डॉ रामकुमार गिरि प्रधानाचार्य, मनोज सिंह प्रबंधक बाबू हरनाथ सिंह सिसोदिया विद्यापीठ नरपतपुर, डॉ आर,पी वर्मा घूघंटेर, डॉ अर्जुन चौधरी, प्रदीप रावत, विजय सिंह, विनोद कुमार मौर्य, अवधेश कुमार रावत शिव विशाल सिंह सहित बहुत से लोग उपस्थित थे