केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में तीन आपराधिक कानून संशोधन विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. ये बिल हैं- भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023. एक हफ्ते पहले इन विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया था. लेकिन वापस ले लिया गया था. आज ही गृह मंत्री का जवाब आने की उम्मीद है. वे इन विधयेक पर चर्चा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, दूरसंचार विधेयक पर भी मंगलवार को लोकसभा में चर्चा होगी. इसे सोमवार को हंगामे के बीच संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेश किया था. यह विधेयक सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सेवाओं के निलंबन की अनुमति देने का अधिकार देता है. पारित होने पर सरकार दूरसंचार सेवाओं पर नियंत्रण कर सकेगी
इससे पहले सोमवार को संसद ने पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर की विधानसभाओं में महिला आरक्षण कानून के प्रावधानों का विस्तार करने के लिए दो विधेयक पारित किए, जिन्हें राज्यसभा ने ध्वनि मत से मंजूरी दे दी. केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक को हंगामे के बीच पारित किया गया था. ये विधेयक 12 दिसंबर को लोकसभा द्वारा पारित किए गए थे. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दोनों विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए पेश किया था. राय ने कहा, विधेयक महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में हैं