हमीरपुर : सदर कोतवाली के एक गांव में रविवार की रात चोरों ने लाखों की नगदी व सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। सुबह जब घर के लोगों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करना शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के कीरतपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार निषाद के बेटे उत्कर्ष का सोमवार को जन्मदिन था। जिसकी तैयारियां रविवार को घर में चल रही थीं। रात में खाना खा पीकर सभी लोग सो गए। तभी देररात छत के जाल के सहारे से नीचे आए चोरों ने कहीं से चाभी पाकर चार कमरों में लगे ताले खोलकर बड़े ही आराम के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने इस दौरान दो अलमारियों से लाखों के जेवरात व करीब 1.70 लाख रुपये नगद चोरी कर ले गए। पीड़ित कृष्णा कुमार ने बताया कि सुबह जब उसने घर का बिखरा सामान देखा तो चोरी होने की शंका हुई। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। कृष्णा कुमार ने बताया कि वह वाराणसी में क्रेशर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं उसका भाई किशन स्वरूप भी पोकलैंड मशीनों का आपरेटर है। वह भी उसके साथ रहता था। बीते दिन भैंस बेचने का भी पचास हजार रुपये घर में रखा था जो चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने करीब चार से पांच लाख रुपये के जेवरात व 1.70 लाख रुपये नकद चोरी होने की बात बताई है। पीड़ित ने घर में चोरी होने की तहरीर भी थाने में दी गई है।