हमीरपुर : उत्तर प्रदेशीय प्रथामिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन में समस्या का निस्तारण नही होता है तो वह आंदोलन करेंगें।
बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए बीएसए आलोक सिंह को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जारी समय सारिणी के अनुक्रम में पदोन्नति की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में गतिमान है। आगरा, बरेली, सीतापुर सहित 20 से ज्यादा जिलों में पदोन्नति शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर थी। लेकिन अभी तक हमीरपुर जिले में आज तक पदोन्नति शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड नही की गई है एवं पदोन्नति के सापेक्ष रिक्त पदों का विवरण भी जारी नही किया गया है। जिसे शीघ्र किया जाए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल, संदीप चंदेल, राकेश त्रिपाठी, रघुराज कुटार, मधुलता, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार चंदेल, विजय कुमार, सीता यादव, खुशबू शर्मा, प्रमिता सचान, श्रद्धा सिंह, मधुसूदन, ब्रजभान सिंह, ज्ञानबाबू अन्य शिक्षक मौजूद रहे।