गोरखपुर। रेल प्रशासन द्वारा नव आमान परिवर्तित इंदारा जं. दोहरीघाट खंड में 18 दिसम्बर, 2023 से यात्री सेवा प्रारम्भ की जायेगी। 18 दिसम्बर, 2023 को दोहरीघाट-मऊ मेमू उद्घाटन विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। 05479 दोहरीघाट-मऊ मेमू उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर, 2023 को दोहरीघाट से 14.15 बजे मऊ के लिये चलायी जायेगी। इसके पश्चात नियमित मेमू गाड़ी का संचलन 19 दिसम्बर, 2023 से मऊ-दोहरीघाट-मऊ से निम्नवत् किया जायेगा। दोहरीघाट-मऊ मेमू उद्घाटन विशेष गाड़ी- 05479 दोहरीघाट-मऊ मेमू उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर, 2023 को दोहरीघाट से 14.15 बजे प्रस्थान कर मुरादपुर से 14.29 बजे, अमिला से 14.45 बजे, घोसी से 15.03 बजे, कोपागंज से 15.22 बजे तथा इंदारा जं. 15.40 बजे छूटकर मऊ 15.55 बजे पहुंचेगी। इस उद्घाटन मेमू विशेष गाड़ी में कुल 08 कोच लगाये जायेंगे।मऊ-दोहरीघाट-मऊ मेमू नियमित विशेष गाड़ी-05478 मऊ-दोहरीघाट मेमू विशेष गाठी (रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन) मऊ से 11.25 बजे प्रस्थान कर इंदारा जं. से 11.45 बजे, कोपागंज से 11.55 बजे, घोसी से 12.15 बजे, अमिला से 12:33 बजे तथा मुरादपुर से 12.49 बजे छूटकर दोहरीघाट 13.15 बजे पहुँचेगी।वापसी यात्रा में 05477 दोहरीघाट-मऊ मेमू विशेष गाठी (रविवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन) दोहरीघाट से 13.35 बजे प्रस्थान कर मुरादपुर से 13.50 बजे, अमिला से 14.07 बजे, घोसी से 14.25 बजे, कोपागंज से 14.45 बजे तथा इंदारा जं. 15.05 बजे छूटकर मऊ 15.15 बजे पहुँचेगी।इस मेमू विशेष गाड़ी में कुल 08 कोच लगाये जायेंगे।