नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है।
पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी की तो वह सभी एकतरफा रही हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 2013-14 में 2-0 और 2021-22 में 3-0 से जीत हासिल की थी। इस बीच भारत ने 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हुए 5-1 से जीत हासिल की।
टी20 सीरीज में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और टॉस तक भी नहीं हो सका था। इसके बाद दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी पर टी20 सीरीज को खत्म किया। अब भारत इस सीरीज में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी
भारत- रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इस टीम के साथ उतरेगी दक्षिण अफ्रीका
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी
पहले गेंदबाजी करेगा भारत
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच होने जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की ओर से पहले मैच में कप्तान केएल राहुल इस टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जोहान्सबर्ग की पिच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर खेला जाना है। वांडरर्स के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है, जिसका ताजा उदाहरण तीसरे टी-20 मुकाबले में देखने को भी मिला था।
आज होगा वनडे सीरीज का आगाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार 12.30 बजे टॉस होगा।