घटिया सीमेंट की वजह से 16वे दिन ढोला खोलने पर घर में बना ज़ीना व दीवाल भरभराकर गिरे

  • महिला ने घटिया सीमेंट देने के लगायें आरोप, पुलिस जांच में जुटी

निष्पक्ष प्रतिदिन/ इटौंजा, लखनऊ

इटौंजा थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से घटिया व नकली सीमेंट दुकानदार बेंच रहे है।जिसकी बानगी शनिवार को सराय उसरना गांव में देखने को मिली। जहां पर स्व नंदलाल की बेवा नन्ही ने बड़ी मेहनत करके 40 हजार रुपए इकट्ठा किए थे करीब 20 दिन पहले महोना रोड स्थित दुकान लाला रमाकान्त गुप्ता की दुकान से दस बोरी सीमेंट, दो ट्राली मोरंग, 70 किलो सरिया खरीदा था। सराय उसरना निवासी मिस्त्री मनोज गोस्वामी से घर के जीना व दीवाल बनवाई थी मिस्त्री मनोज के कहने के अनुसार 15 दिन बाद ज़ीना का ढोला खोला गया, खोलते ही दीवाल व जीना भरभराकर गिर गए। जिसमें मजदूर राहुल पुत्र दुर्गा व नन्ही के लड़के को चोट लगते लगते बच गई। मनोज मिस्त्री ने कहा कि सीमेंट नकली है, इसीलिए जीना व दीवाल गिर गई।


नंदलाल की बेवा नन्ही ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके लगभग 40 हजार रुपए इकट्ठा करके जीना व दीवाल बनवाने के लिए महोना रोड स्थित लाला रमाकान्त गुप्ता की दुकान से मौरंग, सरिया, सीमेंट ख़रीदा था ज़ीना दीवाल गिरने से नुकसान हो गया है। वहीं पीड़ित नंदलाल की बेवा नन्ही ने इटौंजा थाने पर लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button