मसौली, बाराबंकी। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत ग्राम पंचायत सादामऊ मे निर्मित नाली, हौज एवं योजना के तहत लिये गये पम्पसेट का निरीक्षण अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास ने किया।किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना का शुभारम्भ इस उद्देश्य से किया गया है कि किसानों के खेतों तक पानी सुगमता के साथ पहुंच सके। जिसके लिए सरकार किसानों के आवेदन पर सब्सिडी पर निशुल्क बोरिंग एवं नाली हौज एव पम्पसेट दे रही है। विकास खण्ड मसौली मे वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही मे 32 किसानो को लाभवंतित करते हुए उनके खेतो मे बोरिंग एव नाली हौज का निर्माण कराते हुए पम्पसेट उपलब्ध कराये गये है।
शनिवार को सहायक अभियंता ब्रजेश सिंह के निर्देश पर मसौली ब्लाक के अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, बोरिंग टेक्निशियन प्रमोद कुमार व प्रेमधारी ने ग्राम पंचायत सादामऊ के लाभवंतित किसान शमशेर बहादुर वर्मा पुत्र रामसुचित के खेत पर जाकर निर्मित नाली व हौज का जायजा लिया तथा सब्सिडी पर मिले पम्पसेट को चलवाकर देखा। इसके आलावा योजना के तहत आवेदन करने वाले कृषक सोहनलाल पुत्र महादेव, रामप्रसाद पुत्र मोल्हे, गुरुवचन पुत्र राम औतार, राघवराम पुत्र माताप्रसाद, राम सूचित पुत्र मोल्हे के खेतो मे जाकर सत्यापन किया।अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई का लाभ लेने के लिए पहले किसानों को आनलाइन आवेदन करना होता है तथा नंबर आने पर योजना के तहत लाभवंतित किया जाता है।