अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय बागवानी गोष्ठी का आयोजन 19 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड भादर, ग्राम पंचायत घोरहा के ग्रामीण मिनी स्टेडियम में किया जायेगा तथा इस अवसर पर उक्त आयोजन में विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों द्वारा औद्यानिक फसलों की वैज्ञानिक खेती व किसानों के जिज्ञासाओं का समसामयिक समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में उद्यान विभाग के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, सहकारिता, बाल विकास एवं पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, वन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा निजी क्षेत्र की कम्पनियों, एफ0पी0ओ0, स्वयं सहायता समूह आदि के द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर आने वाले किसानों के ज्ञानवर्धन व अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि 19 दिसम्बर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु प्रातः 11 बजे तक अपने कार्यो से सम्बन्धित स्टाल लगाने के साथ-साथ किसानों को अपनी योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार सामग्री का वितरण सुनिश्चित करें।