Effective Study Tips: हर स्टूडेंट का पढ़ाई करने का तरीका अलग होता है और हर किसी के प्रॉब्लम एरिया भी अलग होते हैं. किसी को पढ़ाई करने में किसी सेक्शन में दिक्कत आती है तो किसी को दूसरे सेक्शन में. यहां हम आपसे कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आप कॉन्सट्रेशन पावर से लेकर फोकस तक बढ़ा सकते हैं. ठीक से एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं ताकि एंड में स्ट्रेस न हो. यहां हम कई टिप्स शेयर कर रहे हैं, देख लें कि आपके लिए कौन सा काम का है.
ऐसे करें इफेक्टिव स्टडी
1. सबसे जरूरी बात कि कभी भी क्लास मिस न करें. इससे आपके लेक्चर छूटते हैं और जो हिस्सा रह जाता है उसे बाद में कवर करने में बहुत समस्या आती है.
2. स्कूल से लेकर ट्यूशन तक (अगर आप जाते हैं तो) कोशिश करें कि जितना हो सके रेग्यूलर रहें. ब्रेक न लें और ही गोला मारें.
3. ग्रुप में पढ़ाई करें और एक-दूसरे की मदद करें. आपस में डिस्कस करके तैयारी करने से तैयारी अच्छी होती है और कई डाउट भी क्लियर हो जाते हैं.
4. कहीं कोई टॉपिक न आए या क्लास में कोई कॉन्सेप्ट समझ न आए या कहीं कंफ्यूज हो किसी भी स्थिति में इस मामले को तुरंत हल करें. बाद के लिए कोई टॉपिक न छोड़ें वर्ना ये छूटे ही रह जाते हैं.
5. हमेशा प्लान बनाकर पढ़ाई करें और टाइम-टेबल के हिसाब से चलें. ये प्लान अपनी वीकनेस और स्ट्रेंथ यानी अपनी जरूरत के मुताबिक बनाएं.
6. पढ़ाई की जगह पर कोई डिस्ट्रैक्शन का आइटम न हो, इस बात का ध्यान रखें. पढ़ने से पहले सारा इंतजाम कर लें.
7. पढ़ते जाएं, रिवाइज करते जाएं और टेस्ट देते जाएं. इस टेस्ट में आपकी परफॉर्मेंस कैसी है उस पर गौर करें.
8. जब एग्जाम देने से रिजल्ट अच्छे आते हैं तो कांफिडेंस बूस्ट होता है. इसलिए अपनी तैयारी परखते चलें.
9. क्लास में होने वाले डिस्कशन, एक्टिविटी में पार्ट करें. यहां जब आप सही आंसर करते हैं तो इससे भी कांफिडेंस लेवल बढ़ता है.