यूपी के बदायूं में एक महिला ससुराल में फांसी के फंदे से झूलती मिली. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद शव देखते ही परिजन भड़क गए. क्योंकि, उन्हें शव की दोनों आंखें गायब मिलीं. मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों/स्टाफ पर मानव अंगों की तस्करी करने के लिए आंखें निकाल लेने का आरोप लगाया है. जिसपर अब जिलाधिकारी ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम करा कर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को निर्देश दिए हैं.
बता दें कि अलापुर थाना इलाके के गांव कुतरई निवासी गंगा चरण की बेटी पूजा की शादी मुजरिया थाना इलाके के गांव रसूला में हुई थी. रविवार को उसकी लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली. पूजा के घरवालों के मुताबिक, दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. उसने आत्महया नहीं की.
पोस्टमार्टम के बाद इस हाल में मिली बॉडी
सोमवार को पूजा के परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को काले बैग में रखकर परिजनों को दे दिया गया. लेकिन घर जाकर जब परिजनों ने बैग खोलकर शव को देखा तो उसकी दोनों आंखें गायब थीं. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों पर आंखें निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
उनका कहना है कि जब डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी तब उसकी दोनों आंखें सही सलामत थीं, मगर पोस्टमार्टम करते समय आंखें निकाल ली गईं. आक्रोशित परिजन जिलाधिकारी आवास पहुंच गए. उन्होंने लापरवाह डॉक्टर व स्टाफ पर कार्रवाई होने तक शव का अंतिम संस्कार ना करने का ऐलान कर दिया.
जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश
बवाल बढ़ता देख जिलाधिकारी बदायूं ने मामले का संज्ञान लिया और महिला के शव का पुनः पोस्टमार्टम करा कर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए CMO को निर्देश दिए. वहीं, CMO डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि डीएम द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वीडियो ग्राफी के साथ शव का फिर से पोस्टमार्टम करा कर रिपोर्ट प्रेषित की जाए. उनके निर्देश का पालन किया जा रहा है.
एफआईआर दर्ज
फिलहाल, मृतका के पिता की तहरीर पर पहला पोस्टमार्टम करने वाली टीम के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही कमेटी बनाकर जांच भी कराई जा रही है.
गौरतलब है कि बदायूं जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. कुछ महीने पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज के IGU में भी एक मरीज के अंग चूहों ने कुतर दिए थे. एक और मामले में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव से आंख गायब मिली थी. अस्पताल स्टाफ ने तब सारा आरोप चूहे के सिर पर मढ़ दिया था. ऐसे में एक बार फिर शव से आंख गायब होना कई सवाल खड़ा करता है.