हमीरपुर : बाइक से घर वापस जा रहे किसान को ट्रक ने राठ हमीरपुर मार्ग पर कुंडौरा मोड़ के पास कुचल दिया। जिससे किसान की मौत पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और हाईवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे। जाम न खुलने की स्थिति में अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों व स्वजन को समझाकर जाम खुलवाया और तत्काल बिजली के खंभे व मिट्टी के ब्रेकर हाईवे पर बनवाने शुरू कर दिए। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
थाना ललपुरा के पौथिया गांव निवासी किसान उमाशंकर सचान (61) पुत्र स्व. विश्वनाथ सचान सोमवार को सरकारी राशन की दुकान से अंगूठा लगाकर बाइक से घर जा रहा था। तभी राठ हमीरपुर हाईवे के कुंडौरा मोड़ के पास हमीरपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक किसान को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर इसी रोड पर हुई दूसरी मौत से आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजन ने किसान के शव को रखकर हाईवे जाम कर दिया और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से हाईवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर ललपुरा थानाध्यक्ष संगीता यादव मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाया। लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए कोतवाली व सुमेरपुर का भी पुलिस बल बुलवा लिया गया और सीओ सदर राजेश कमल व अतिरिक्त एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाते रहे। अतिरिक्त एसडीएम के द्वारा ब्रेकर बनवाने तथा हर संभव मदद किए जाने के आश्वासन के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने शव को हाईवे से हटाया। जिसके डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जाम खुलने के बाद तत्काल गांव के तीन स्थानों में बिजली के खंभे डालकर उनके ऊपर मिट्टी बिछाकर ब्रेकर बनवाए गए। ताकि हादसों में लगाम लग सके