विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम सभा छंदवल व हुंसेपुर में हुई संपन्न
रामसनेही घाट, बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद बाराबंकी के विधानसभा दरियाबाद में निकाली जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दूसरे दिन की यात्रा को राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने ग्राम सभा छंदवल के ग्राम ककरहा से रवाना किया। इस यात्रा के माध्यम से हर गांव और सेक्टर में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
लगाए गए प्रदर्शनी और कैम्प
इस यात्रा में भारत सरकार की सभी योजनाओं को ले कर प्रदर्शनी और कैम्प लगाए गए। अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर स्थानीय लोगों ने जानकारी प्राप्त की और अपनी पात्रता के अनुसार लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण भी कराया। जिसमें समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला गैस कनेक्शन,राशन कार्ड, कृषि विभाग,आयुष्मान योजना व बाल विकास एवम् पुष्टाहार विभाग आदि शामिल थे।
मंत्री सतीश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से काम कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता और जन भागीदारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।
देश का नक्शा बदला
मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि विकसित राष्ट्र को बनाने की दिशा में जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, उसी के रूप में यह विकसित भारत यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि आज गरीब कल्याण योजनाओं से पिछले साढ़े 9 साल में ही देश का नक्शा बदलता दिखाई दिया है।
रहा अदभुत दृश्य
मंत्री सतीश शर्मा को मंडल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराने वाले व ग्रीन गैंग के आशीष सिंह ने पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव , मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, मधुकर तिवारी, बूथ अध्यक्ष अशोक मिश्र, बीडीओ विनय मिश्रा, बीइओ चंद्रशेखर यादव, ग्राम प्रधान रामकली रावत, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव,ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद वर्मा , प्रधान उदयराज रावत, बूथ अध्यक्ष परशुराम रावत, गयाबख्श सिंह, रवि सिंह,प्रदीप द्विवेदी, अहमदपुर पुलिस चौकी स्टाफ, पत्रकार बंधु सहित तमाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।