मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाई।
कृषक नवीनतम तकनीकी की जानकारी स्वयं प्राप्त करें एवं अन्य किसानों को भी इस संबंध में जागरूक करें…….सीडीओ।
अमेठी। जनपद में संचालित सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनांतर्गत अंतर्राज्यीय सात दिवसीय कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु जनपद के समस्त विकासखंडों से 52 किसानों का एक दल गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड को रवाना किया गया। भ्रमण एवं प्रशिक्षण पर जाने वाले किसानों के दल को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए भ्रमण एवं प्रशिक्षण पर जाने वाले किसानों को बताया गया कि आप लोग इस कार्यक्रम में नया सीख कर आए एवं अपने साथी किसानों को भी अवगत कराएं। इस मौके पर उपकृषि निदेशक डॉ एलबी यादव, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी गौरीगंज हरिओम मिश्रा के साथ-साथ विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी तकनीकी के बारे में कृषकों को जागरूक करने, ज्ञानवर्धन करने तथा समुचित उपयोग हेतु दक्षता उन्नयन के उद्देश्य से भेजा जाता है। रवाना किए गए दल में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसानों को भेजा गया है जिससे कि जनपद के कृषक नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त कर स्वयं अपने एवं अन्य किसानों को भी नई तकनीकी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं।