गेट न खोलने पर राहगीरों ने किया हंगामा
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
रहीमाबाद रेलवे स्टेशन पर गहदो माल मार्ग पर बना रेलवे गेट सोमवार को एक वाहन की टक्कर की वजह से टूट गया। गेट टूटने की वजह से आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के अंतर्गत गहदो मॉल मार्ग पर रेलवे गेट है। शाम करीब छह बजे एक ट्रैक्टर गेट क्रॉस कर रहा था तभी अचानक गेट मैन ने गेट को ट्रेन आने के दौरान बंद करने का प्रयास किया तो वह गेट ट्रैक्टर की ट्रॉली में लड़कर टूट गया। गेट टूटने की वजह से आवागमन बाधित हो गया वहीं सूचना पर रेल विभाग के सिपाही मौके पर पहुंच गए और इमरजेंसी गेट बंद कराकर राहगीरों को रोक दिया गया। गेट न खुलने पर राहगीरों ने हंगामा भी किया लेकिन उन्हें इमरजेंसी गेट खोलकर जाने नहीं दिया गया। गेट न खुलने से राहगीर कई किलोमीटर का सफर तय कर जा पाए। वहीं तमाम लोगों को दूसरा रास्ता ना मालूम हो पाने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी।