श्रीनगर। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने सोमवार को अनुच्छेद 370 को हटाने वाली याचिकाओं पर अपना बड़ा फैसला सुनाया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक नहीं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव हों। इसके लिए तैयारी की जाए। राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल हो।
हरि सिंह के बेटे ने किया फैसले का स्वागत
वहीं अब इस फैसले के बाद नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराजा रहे हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह ने कोर्ट के फैसले को स्वागत किया।
PM मोदी से कर दी ये अपील
उन्होंने कहा कि “मैं इसका स्वागत करता हूं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है…मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए…”