बीएसएस के पांचवे स्थापना दिवस पर 11 विप्रजन ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित
गड़वार ( बलिया )। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पांचवें जनपदीय स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को बीएसएस द्वारा श्री जंगली बाबा धाम गड़वार पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्व प्रथम उपस्थित संगठन के पदाधिदारियों एवं सदस्यों ने भगवान परशुराम के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प एवं प्रसाद अर्पित किया तत्पश्चात हवन किया गया। तत्पश्चात जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से अति विशिष्ट 11विप्र जन सुरेश चन्द्र उपाध्याय, रामजन्म पाण्डेय, राहुल उपाध्याय, शिवशंकर उपाध्याय,डा० ओंकार नाथ पाण्डेय,अंजनी उपाध्याय, घनश्याम तिवारी, राकेश तिवारी, धनन्जय उपाध्याय, धनन्जय मिश्रा एवं पंकज उपाध्याय को ब्राह्णण गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया व अंगवस्त्र,गीता, कैलेन्डर व स्मृति चिह्न भेंट की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ ब्राह्मणों के मान सम्मान के रक्षा के लिए एवं हक-हकूक की लड़ाई सदैव लड़ता रहेगा।
ब्राह्मणों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा साथ ही उन्होंने संगठन की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि ब्राह्नण स्वयं सेवक संघ एक आदर्शवान, चरित्रवान एवं संस्कारवान समाज की स्थापना की दिशा में लगातार अग्रसर है जिसके तहत संगठन के द्वारा पूरे देश में जगह- जगह संस्कार शाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रिंकू दूबे व संचालन मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर उपाध्याय, उमाशंकर शुक्ल, दयाशंकर तिवारी, करुणेश पाण्डेय, राजू दूबे,प्रीती पाण्डेय,सोनी तिवारी,रजनी उपाध्याय,आशीष पाण्डेय,सरोज दुबे,मनीष दुबे सुधीर चौबे, विपिन तिवारी, राकेश तिवारी, सतीश उपाध्याय, रविशंकर दुबे सहित सैकड़ो स्वजन मौजूद रहे।