पीएसी व राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश नाले को अवैध कब्जा अवमुक्त कराया

बाराबंकी। शहर के शुक्लाई हाइवें मुख्य मार्ग पर बाधित जल निकासी को पुलिस, पीएसी व राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश नाले को अवैध कब्जा अवमुक्त कराया। बाधित जल निकासी को बहाल किया। बीते दिनों से जमा गंदा पानी तालाब की ओर बहाव कराया।


नगर कोतवाली क्षेत्र के शुक्लाई गांव के शुक्लाई-हाईवे मुख्य मार्ग पर बीते दिनों से स्थानीय गांव निवासी रामकरन यादव व रामदास आदि के द्वारा बंजर भूमि पर स्थित जल निकासी नाला पर अवैध कब्जा कर पाट लिया गया। करीब 200 मीटर से अधिक मार्ग पर दो दर्जन घरों का गंदा पानी जमा था। इसकी शिकायत पर विभाग ने राजस्व टीम गठित की। रविवार को नायब तहसीलदार नवाबगंज ऋतुराज शुक्ला, कानूनगो लक्ष्मीकांत मिश्रा व क्षेत्रीय लेखपाल जेपी दुबे के नेतृत्व में जमीन की पैमाइश कर नाला को अवैध कब्जा अवमुक्त कराया गया। जमा गंदा पानी को तालाब की और बहाव किया। स्थानीय करीब दर्जनों परिवारों का आवागमन का रास्ता सुगम बनाया। इसको लेकर सुबह से ही पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button