सूरतगंज बाराबंकी। सरकार हो या जागरूक लोग छात्रों को पढ़ाई के साथ – साथ खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। वहीं बाराबंकी के फतेहपुर तहसील इलाके के साढ़ेमऊ निवासी आंख के डॉक्टर अमरेन्द्र पाठक के 12 वर्षीय पुत्र अनुनय पाठक का पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने का जुनून देखते ही बनता है। इतनी कम उम्र में अनुनय जहां भी खेलने जाते हैं अपनी छाप जरुर छोड़ आते हैं। राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम पर प्रत्येक रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच में लगातार तीन रविवार को मैचों में अनुनय का जबरदस्त खेल देखने को मिला जिसमें उन्होंने अर्धशतक के साथ नॉट आउट रहे।
उनकी मेहनत और लगन से प्रेरित उनके कोच राहुल और दिनेश ने उन्हें परितोष के रूप में रेंजर साइकिल भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार के रूप में अपने कोच से साइकिल भेंट पाकर अनुनय पाठक का चेहरा खिल उठा। हमारे संवाददाता से दूरभाष पर बात करते हुए अनुनय के पिता ने कोच सहित सभी सहयोगी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उनके कोच राहुल ने बताया कि इतनी कम उम्र में अनुनय का उत्साह सराहनीय है। आगे उन्होंने कहा अनुनय भविष्य में इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।