अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत तीन विकासखंडों क्रमशः गौरीगंज, शाहगढ़ व जामों के 239 जोड़ों का सामूहिक विवाह विकास खंड गौरीगंज के परिसर में शुभ मुहूर्त पर पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें विकासखंड गौरीगंज के 98 जोड़े, शाहगढ़ के 56 व जामों के 85 जोड़े शामिल हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक भाजपा चंद्रप्रकाश मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, ब्लाक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव, गौरीगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष अश्वनी पांडे, ब्लॉक प्रमुख गौरीगंज प्रतिनिधि पवन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नलिन राज, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज विजयंत सिंह, शाहगढ़ अभिषेक पटेल, जामों शेर बहादुर, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपम रानी उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की एवं वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लाभार्थियों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।