डीएम के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी ने शुरू किया कार्य
सिद्धौर, बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत सिद्धौर के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने नगर पंचायत की सम्पत्ति के चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया है। नगर पंचायत कर्मियों ने बोर्ड लगाकर नगर की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी भी दी है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गत दिनों बैठक करके सभी नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि नगर पंचायतों मे जो सरकारी जमीन है सरकारी भवन है सभी को चिन्हित करके अपने बोर्ड लगाए। उसी निर्देश के तहत नगर पंचायत सिद्धौर के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने नगर की सम्पत्ति का चिन्हांकन कार्य शुरू कर दिया।
नगर पंचायत कर्मियों ने नगर की सरकारी भूमि के साथ साथ नगर के सरकारी भवनों पर भी बोर्ड लगा दिये हैं। लगाये गये बोर्डों मे यह चेतावनी भी दी गयी है कि उक्त सम्पत्ति नगर पंचायत की है इस सम्पत्ति पर अगर किसी प्रकार का अतिक्रमण हुआ तो दंडनीय अपराध होगा। इस सम्बंध मे अधिशाषी अधिकारी सिद्धौर आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अभी तक 57 स्थानों को चिन्हित करके वहां पर बोर्ड लगाए गये है कर्मचारियों द्वारा अभी भी आगे का कार्य जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने इन चिन्हित स्थानों पर अतिक्रमण करने या अवैध कब्जा करने का प्रयास किया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत सिद्धौर मे पॉलीथीन बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है साथ ही मे चेकिंग के दौरान जिन दुकानदारों के पास से पॉलीथीन बरामद होती है तो उनसे जुर्माना वसूला जाता है।