मुम्बई: विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन से ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ क्लैश करना प़ड़ा है. हालांकि ‘सैम बहादुर’ को भी दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ये फिल्म भी ‘एनिमल’ के तूफान के आगे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजूबत बनाए रखने में कामयाब रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के आठवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के आठवें दिन कितनी कमाई की है?
‘सैम बहादुर’ देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का लीड रोल प्ले किया है और उन्होंने इतनी शानदार एक्टिंग की है कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. हालांकि ‘सैम बहादुर’ को एनिमल से क्लैश के चलते बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म ने 6.25 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद ‘सैम बहादुर’ दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ और तीसरे दिन 10.3 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन ‘सैम बहादुर’ की कमाई 3.5 करोड़ रुपये रही. पांचवें दिन फिल्म ने अपनी यहीं रफ्तार बनाए रखी और इसने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं छठे दिन ‘सैम बहादुर’ ने 3.25 करोड़ कमाए. सातवें दिन विक्की कौशल की फिल्म की कमाई 3 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ का एक हफ्ते का कलेक्शन 38.8 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के आठवें दिन यानी फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के आठवें दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ का आठ दिनों का कुल कलेक्शन अब 42.05 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सैम बहादुर’ 40 करोड़ के हुई पार
‘सैम बहादुर’ को रणबीर कपूर की एनिमल के चलते बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए काफी संघर्ष करना पड़ राह है. हालांकि इस फिल्म ने कछुए की चाल से चलते हुए भी रिलीज के आठ दिनों में 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है. मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर इस माइल स्टोन को पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर टिकी हुई हैं.