सूरतगंज बाराबंकी। बीते अक्टूबर माह की शुरुआत में भीषण बारिश और तूफान की वजह से समूचे बाराबंकी के आममानस का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। ऐसी भीषण बारिश कि गोदाम और मकान में अंतर स्थापित करना मुश्किल सा हो गया था। अचानक आई इतनी बड़ी समस्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे थे। मामले को गंभीरता लेते हुए शासन ने आनन-फानन में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके उतारा था। कई दिनों की भीषण मशक्कत के बाद लोगों को अपने घरों से पानी के रास्ते सुरक्षित स्थानों पर पनाह दी गई थी। इस बारिश में किसानों की फसलें व्यापारियों के गोदामों में रखे सामान नष्ट से हो गए थे। जिसमे जिले भर की सैकड़ों सड़कें और कई पुलिया भी टूट गई थीं। उसी बारिश में सूरतगंज से बाराबंकी को जोड़ने वाले मार्ग पर कस्बा सुंधियामऊ और सूरतगंज के बीच महमूदपुर के समीप स्थित खरजा की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद एहतियातन लोक निर्माण विभाग ने दोनों ओर बोर्ड लगवाकर रास्ते को बन्द करवा दिया था। परंतु दो माह से अधिक समय से पुलिया के छतिग्रस्त होने से प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों हजार लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से अनजान व्यक्ति परेशान भी होते हैं और तकरीबन दो से अधिक किलोमीटर ज्यादा दूरी भी तय करनी पड़ती है।
समय से नहीं बनी पुलिया तो छात्रों की परीक्षा और लोकसभा में होगी बड़ी समस्या
महमूदपुर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया यदि समय से नहीं बनाई गई तो आगामी बोर्ड परीक्षा और लोकसभा चुनाव में छात्रों सहित शासन प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बता दें इस रास्ते से हजारों छात्र छात्राएं प्रतिदिन गुजरते हैं जो इस बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं।
क्या बोले लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार
हमारे संवाददाता ने दूरभाष पर जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उदित भटनागर से बात की तो उन्होंने बताया विभाग द्वारा पुलिया निर्माण को लगभग स्वीकृत मिल गई है। बहुत जल्द पुलिया निर्माण का कार्य शुरू होगा।