हमीरपुर : लोकेशनबाजों की हरकत की वजह से गुरुवार की रात एक गंभीर हादसा टल गया। लोकेशन लेकर निकाला जा रहा बगैर रॉयल्टी के मौरंग से भरा ट्रक चेकिंग के डर से बस स्टैंड से बैक होकर तेजी से कुरारा की ओर भागने लगा। खनिज विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया तो चालक ने अमन शहीद तिराहे पर ट्रक रोका और पकड़े जाने के भय से कूदकर फरार हो गया। ट्रक जहां रुका था वहां से ढाल शुरू होती है, जिसकी वजह से मौरंग से लोड ट्रक आगे बढ़ गया। आगे लगी खनिज विभाग की कार को टक्कर मारी, जिससे कार का टायर फट गया और पीछे का हिस्सा डैमेजहो गया। कार के चालक ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह ट्रक पर काबू पाया। ट्रक थोड़ा और आगे बढ़ता को सड़क किनारे किसी भी मकान में घुसकर गंभीर हादसे का कारण बन सकता था। इस घटना की वजह से रात में अमन शहीद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
लोकेशनबाजी का खेल जनपद में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रात होते ही लोकेशनबाजों के ग्रुप निकल पड़ते हैं। अवैध रूप से निकाली गई मौरंग की ढुलाई को रोकने के लिए खनिज विभाग सहित प्रशासनिक टीमें सक्रिय रहती हैं। जो अक्सर बगैर रॉयल्टी और ओवर लोड मौरंग लेकर निकलने वाले ट्रकों की धरपकड़ करती रहती हैं। गुरुवार की रात भी खनिज इंसपेक्टर पंकज कुमार दो गार्डों और चालक के साथ रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर चेकिंग में लगे थे। वहां से उनकी टीम बस स्टैंड को चली। इसी दौरान लोकेशनबाजों ने इधर-उधर खड़े ट्रकों को रास्ता साफ होने की लोकेशन देते हुए गाड़ियां निकालने को हरी झंडी दे दी।
ऐसा ही एक चौदह चक्का ट्रक बगैर रॉयल्टी लिए कुरारा की ओर से कानपुर जाने को निकला। ट्रक बस स्टैंड के आसपास ही पहुंचा था कि खनिज निरीक्षक की टीम कुरारा की ओर मूव करने लगी। ट्रक चालक को फिर से निर्देश मिले कि गाड़ी लेकर वापस कुरारा की ओर भागो। इस आपाधापी में चालक ने ट्रक को पेट्रोल पंप से मोड़ा और वापस लेकर चल दिया। लेकिन खनिज निरीक्षक ने अमन शहीद में पीछा करते हुए ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक चालक ने ट्रक तो रोक दिया, मगर खुद कूदकर फरार हो गया। इसकी वजह से अमन शहीद तिराहे से ट्रक ढाल की वजह से लुढ़कने लगा। आगे खड़ी खनिज निरीक्षक की कार को भी ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे कार क्षग्रिस्त हो गई और पिछला पहिया बर्स्ट हो गया। इससे कार में मौजूद गार्ड और चालक सकते में आ गए। बाद में लुढ़कते ट्रक को खनिज विभाग के चालक ने ही काबू में किया, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। मौरंग भरा ट्रक सड़क किनारे किसी भी रिहायशी मकान में घुस सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई। शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ सड़क पर लग गई।