कीव। यूक्रेन पर हमले के तुरंत बाद भागकर रूस पहुंचे एक पूर्व यूक्रेनी सांसद का शव मॉस्को के निकट बरामद हुआ है। इस घटना के बाद यूक्रेनी सेना की खुफिया इकाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘‘यूक्रेन के अन्य गद्दारों’’ का भी यही हश्र होगा।
यूक्रेन की संसद के पूर्व सदस्य इलिया कीवा (46) का शव बुधवार को मॉस्को के पास एक गांव में बरामद किया गया और उनके सिर पर गोली लगने के निशान थे। कीवा ने फरवरी 2022 में कीव पर रूसी सैनिकों के हमले के समय आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया था। रूस की जांच समिति ने हत्या के इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
यूक्रेन की सेना की खुफिया इकाई के प्रवक्ता एंड्री युसोव ने टेलीविजन पर प्रसारित अपनी टिप्पणी में कहा कि कीवा की ‘‘मौत’’ हो गई और यह भी कहा कि ‘‘यूक्रेन के अन्य गद्दारों और पुतिन का साथ देने वालों का यही हश्र होगा।’’ कीवा रूस में प्रसारित होने वाले टीवी शो में लगातार भाग लेते थे, इस दौरान उन्होंने कई बार यूक्रेनी नेतृत्व की आलोचना भी की।