45000 रुपए की अभियुक्तों ने बुजुर्ग से किया था ठगी
बिहार से लाकर बलिया में बेचते है अवैध गांजा
बलिया। मुखबीर की सूचना पर सिकंदरपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने बिच्छी बोझ स्थित नहर पुलिया लखनापार मोड़ के पास से ठगी व अवैध गांजा बेचने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। वही उनके पास से पकड़ी बोलेरो से 5.100 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। इसके अलावा ठगी के 10240 रुपया भी बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता अवधेश पासवान पुत्र जूठन पासवान निवासी गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली बलिया, रामनरायन प्रसाद उर्फ रामायण पुत्र स्व. सरल प्रसाद कन्नौजिया निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली बलिया, रामजी यादव पुत्र स्व. छांगुर यादव निवासी काशीपुर थाना कोतवाली बलिया, शिवजी मिश्रा पुत्र स्व. परशुराम मिश्रा निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली बलिया व भगवान प्रसाद पुत्र स्व. शिवनाथ प्रसाद निवासी चमन सिंह बाग रोड थाना कोतवाली बलिया बताया। अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग बिहार प्रान्त से गांजा लाकर अधिक लाभ हेतु जनपद बलिया में बेच देते है। अभियुक्त रामनारायन प्रसाद ने बताया कि हम पांच और अन्य दो पंकज गोड़ पुत्र श्याम लाल गोड़ निवासी मिठुवा थाना फेफना बलिया व बेचू राजभर पुत्र योगेन्द्र राजभर निवासी खोरीपाकड़ थाना फेफना जनपद बलिया इसी बोलेरो से 29 नवम्बर 2023 को सिकंदरपुर आए थे, जहाँ से सेन्ट्रल बैंक सिकन्दरपुर से एक बुजुर्ग ने 45000 रुपए निकाले थे। जिसके पीछे हम सातों लोग लग गए। इसके बाद बुजुर्ग द्वारा बैंक से निकाले गए 45000 रुपए ठगी कर फरार हो गए थे। ततपश्चात सातों लोगों ने रुपये आपस में बाँट लिए थे। हम लोगों के पास से बरामद 10240 रूपये बुजुर्ग से की गयी ठगी के ही हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 29 नवंबर 2023 को पकड़े गए अभियुक्तों ने एक बुजुर्ग से 45000 हजार रुपए ठगी कर घटना को अंजाम दिया था। जिनकी तलाश सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य माध्यम से मिलान किया गया।इसके बाद पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। यह अभियुक्त गांजा तस्करी करने का भी काम करते है। बताया को सभी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।