मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मिजोरम की 40 विधानसभा पर 7 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए थे। हालांकि, पहले मिजोरम में मतगणना 3 दिसंबर को होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर तक के लिए मतगणना को स्थगित कर दिया था।
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा और जोरम पीपुल्स मूवमेंट 1-1 सीटों पर आगे चल रही है।
जल्द आएगा शुरुआती रुझान
चुनाव मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। कुछ ही देर में रुझान आने शुरू होंगे। चुनाव अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
मतगणना केंद्रों तक पहुंच रहे मतपत्र
मिजोरम में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गणना आज होनी है। आइजोल के एक मतगणना केंद्र में मतपत्रों से भरे बक्सों को यहां लाया जा रहा है।
11 जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
मिजोरम के सभी 11 जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी एच.लियानजेला के अनुसार, महिलाओं समेत चार हजार से अधिक अधिकारियों को राज्य के 13 सेंटरों में तैनात किया गया है।
आइजोल में मतगणना को लेकर पुख्ता इंतजाम
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी। आइजोल में मतगणना केंद्र पर तैयारियां जारी है।