नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा, तो वहीं भाजपा भी तीन राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस पर हमलावर रुख अपना सकती है।
महुआ मोइत्रा को लेकर हो सकता है हंगामा
आज संसद के सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसको लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं। महुआ को पैसे के बदले सवाल पूछने के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है
विपक्ष करेगा बैठक
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस ने सभी दलों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम बैठक में आज का एजेंडा तय करेंगे।