बाराबंकी। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड देवा के प्राथमिक विद्यालय सरैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राम नारायण व वरिष्ठ अध्यापक सीमा सावलानी, अंजना मिश्रा व विवेक कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय कराते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया।50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ ,स्पून रेस, रस्सा कसी, चित्रकला, मटका फोड़, छूकर पहचानो आदि कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कुल 30 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राम जी प्रथम, मोहन धीमान द्वितीय, दीपांशु तृतीयबालिका वर्ग में प्रिंसी प्रथम, गौरी द्वितीय,सावनी पाल तृतीय,स्पून रेस में प्रिंसी प्रथम,गौरी द्वितीय, जानवी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में ताबिश प्रथम,गौरी द्वितीय, राम जी तृतीया। कुर्सी दौड़ में दीपांशु प्रथम, गौरी द्वितीय, प्रिंसी तृतीया। रस्साकसी में राज, देवांश, राम जी, गौरी,कंचन, जानवी,सोनी पाल, मानसी ने प्रतिभाग किया व विजयी रहे। मटका फोड़ में अनन्या वर्मा प्रथम,आयुष वर्मा द्वितीय, देवांश यादव तृतीय रहे ।छूकर पहचानो में अनन्या वर्मा प्रथम, आलोक यादव द्वितीय तथा देवांश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहायक अध्यापक ज्योति गुप्ता, पूजा श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, प्रवीन, अर्चना मौर्य, कंचन गुप्ता, पूनम, मृदुला, प्रियम्बदा सिंह आदि अध्यापकों ने अपना योगदान दिया। स्पेशल एजुकेटर अर्चना देवी,रेखा सिंह, राज नारायन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।