- अब तक 3 करोड़ 30 लाख की संपत्ति हुई कुर्क
बाराबंकी। प्रशासन व जहांगीराबाद पुलिस ने शुक्रवार को मादक तस्करी के गिरोह सरगना मोहम्मद अलीम उर्फ साधु की 1 करोड रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। बता दें कि पूर्व में आरोपी की 2 करोड़ 30 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। जिला प्रशासन का आरोप है कि शहर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट सहित गिरोह सरगना व मादक तस्कर मोहम्मद अलीम उर्फ साधु पुत्र मोहम्मद उमर निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर अपने सदस्यों जीपी सिंह पुत्र साहब लाल निवासी रसूलपुर, सनाउल्लाह पुत्र अताउर्रहमान, मोहम्मद मारूफ पुत्र मोहम्मद यामीन उर्फ चुन्ना के साथ मिलकर विगत 20 वर्षों से आर्थिक भौतिक लाभ के लिए मादक तस्करी का कार्य करता था। जिससे उसके द्वारा करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित की गई। जिनमें से शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी अलीम उर्फ साधु की एक करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है। कुर्क की गई संपत्ति में ग्राम मोहम्मदपुर स्थित भूखंड कीमत 30 लाख, ग्राम बड़ेल बाहरी सीमा आवासीय प्लाट कीमत 20 लाख, ग्राम मोहम्मदपुर स्थित आरोपी की पत्नी के नाम भूखंड कीमत 30 लाख व ग्राम बड़ेल स्थित आरोपी के पत्नी के नाम एक आवासीय प्लाट कीमत 20 लाख शामिल है।