COP-28 Summit: वर्ल्ड क्लाइमेट समिट यानि ‘COP-28 के लिए पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. इस सम्मेलन में पहुंचते ही PM मोदी यूएई के राष्ट्रपति और UN के जनरल सेक्रेटरी से मिले. इस सम्मेलन के लिए दुनिया भर के नेता दुबई में मौजूद हैं. इस सम्मेलन में दुनिया के 160 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. ये सभी दिग्गज जलवायु परिवर्तन और इससे जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है. पीएम मोदी दुबई में 21 घंटे रहेंगे. इस दौरान वो कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
पीएम मोदी का संबोधन
– COP33 समिट में अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसद की कमी लाने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने भारत की मेजबानी में अगला सम्मेलन आयोजित कराने का प्रस्ताव भी रखा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव की भी वकालत की है.
पीएम ने कहा कि 2030 तक कार्बन उत्सर्जन घटाने पर तत्परता से काम किए जाने की जरूरत है. पीएम ने यूएई और भारत के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों की साझेदारी आने वाले दिनों में अहम भूमिका निभाएगी
‘गलतियां सुधारने का ज्यादा वक्त नहीं’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘प्रो प्लेनेट पॉजिटिव इनिशिएटिव का ऐलान कर रहा हूं. GREEN CREDIT INITIATIVE- ये कार्बन क्रेडिट की COMMERCIAL मानसिकता से बढ़कर जनभागीदारी से कार्बन SYNC बनाने का अभियान है. पिछली शताब्दी की गलतियों को सुधारने के लिए हमारे पास बहुत ज्यादा समय नहीं है. प्रकृति का अंधाधुंध उपयोग किया गया, जिसकी कीमत पूरी मानवता को चुकानी पड़ रही है खासकर GLOBAL SOUTH को.’
‘क्लाइमेट फाइनेंस को बढ़ाने की जरूरत’
पीएम मोदी ने कहा, ‘क्लाइमेट फाइनेंस को बिलियन से बढ़ाकर ट्रिलियन तक ले जाने की आवश्यकता है. हमने GREEN DEVELOPMENT PACT पर सहमति बनाई है. हमारा लक्ष्य 2030 तक EMISSION INTENSIFY को 45% तक कम करना है. हमने तय किया है कि NON FOSSIL FUEL का शेयर हम बढ़ा कर 50 फीसदी करेंगे, 2070 तक NET ZERO की ओर बढ़ते रहेंगे.’
‘पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी’
जलवायु सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे द्वारा उठाए गए विषयों को आपने निरंतर समर्थन दिया है. हम सभी के के प्रयासों से ये विश्वास बढ़ा है कि सबकी भागीदारी आवश्यक है. भारत में ECOLOGY-ECONOMY में संतुलन का उदाहरण विश्व के सामने रखा है. 17 फीसदी आबादी होने के बावजूद GLOBAL CARBON EMISSION में हमारी हिस्सेदारी 4 फीसदी से कम है. भारत उन कुछ देशों में से एक है, जो NDC TARGET को पूरा करने के राह पर है.’
समिट में संबोधन और कई द्विपक्षीय बैठकें
प्रधानमंत्री ने भारत और UAE को हरित और समृद्ध भविष्य के लिए साझेदार बताया है. पीएम मोदी यहां सत्र संबोधित करेंगे. जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में होने वाला ये यूएन का सालाना आयोजन है. UAE के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और UAE हरित और समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए एक साथ खड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन को लेकर हम काम कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जलवायु परिवर्तन समस्या के निर्माण में विकासशील देशों ने योगदान नहीं किया है, लेकिन उन्हें इसके समाधान में योगदान करने के इच्छुक हैं लेकिन इन देशों को योगदान देने के लिए आवश्यक वित्तपोषण और प्रौद्योगिकी की बड़ी आवश्यकता है, जो उनके पहुंच से बाहर है इसलिए इस समस्या का समाधान तभी संभव है जब इन देशों को योगदान करने के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे.
पीएम मोदी ने कहा- अब सम्मेलन का इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘COP-28 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा. अब समिट की कार्यवाही का इंतजार है. इसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है. यूएई जलवायु कार्यवाही के क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. भारत ने हमेशा सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाते हुए जलवायु कार्रवाई पर जोर दिया है. दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से भरे स्वागत से भावुक हूं. उनका सहयोग और उत्साह हमारे वाइब्रेंट कल्चर और मजबूत संबंधों का गवाह है.’
दुनियाभर के 160 नेता होंगे शामिल
इस दौरान ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. समिट में संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के 198 देश सदस्य हैं. आज 160 वैश्विक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. जहां कई देशों के नेताओं के अलावा बिजनेस लीडर्स, युवा वर्ग, जलवायु वैज्ञानिक और दुनियाभर के पत्रकारों के साथ हजारों लोग शामिल होंगे.
बोहरा समाज ने जताई खुशी
भारतीय समुदाय के साथ-साथ बोहरा समाज भी पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा से खुश नजर आ रहा है. दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्य डॉ. मुस्तफा ताहिर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं, ऐसे में यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी हमें परिवार की तरह मानते हैं. भारतीय PM यहां COP-28 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारतीयों का पूरे विश्व में गौरव बढ़ रहा है. भारत की ख्याति हो रही है.
दुबई में गूंजा नारा – अबकी बार 400 पार
दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. वहां लोगों के पीएम का वेलकम करते हुए ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे लगाए. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पीएम लोगों से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.